MILIARY TUBERCULOSIS – मिलियरी क्षय रोग

परिचय

क्षय रोग के कीटाणु जब रक्त प्रवाह में चले जाते हैं तो तीव्र संक्रमण के कारण मिलियरी क्षयरोग हो जाता है। यह नवजात शिशु या छोटे-छोटे बच्चों में सामान्य होता है। यह शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करता है।

MILIARY TUBERCULOSIS

symptoms

रोग अचानक आरम्भ होता है।

# तेज ज्वर जो अनियमित रहता है।

# साँस लेने में कठिनाई, खाँसी तथा त्वचा का नीला रंग ।

# प्लीहा या स्प्लीन का बढ़ जाना ।

# पेट फूलना तथा सामान्य स्थिति ठीक न होना।

# मैनिनजाइटिस होने पर सिरदर्द एवं निद्रालुपन हो सकता है।

MILIARY TUBERCULOSIS

प्राथमिक संक्रमण के बाद फेफड़ों का क्षय रोग (Post-primary pulmonary tuberculosis) – प्रायः यह रोग युवावस्था एवं वयस्कों में पाया जाता है। यह प्राथमिक संक्रमण के कई वर्ष बाद या क्षय रोग के पुनः संक्रमण के कारण होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello 👋
Can we help you?
Call Now Button