GENITAL HERPES- जननेन्द्रिय हर्पीज

परिचय एवं कारण-

यह हर्पीज सिम्प्लेक्स (Herpes Simplex) वाइरस के संक्रमण से होता है। अधिकतर यह यौन संभोग से उपार्जित होता है। जननेन्द्रियों के ऊपर बार-बार विस्फोट तथा व्रण निकलना इसके प्रमुख लक्षण होते हैं।

जेनिटल हर्पीस एक एसटीडी है जो एक वायरस के कारण होता है। यह गुप्तांगों पर या मुँह पर हो सकता है। यह घाव उत्पन्न करता है जो महीनों या वर्षों तक आते-जाते रहते हैं। आपको बेहतर महसूस कराने के लिए उपचार मौजूद है।

#बालक और वयस्क अक्सर हर्पीज सोर अपने मुख के द्वारा प्राप्त करते हैं।

रोग के लक्षण

1.जननांग क्षेत्र या जांघों की त्वचा में झुनझुनी, खुजली या दर्द महसूस होना।

2.छोटे-छोटे छाले जो फूट जाते हैं और जननांगों पर दर्दनाक, खुले घाव बन जाते हैं। पहली बार 3.जब आपको दाद के घाव होते हैं, तो वे 3 सप्ताह या उससे अधिक समय तक रह सकते हैं। 4.आपको बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, ठंड लगना और लसीका में सूजन हो सकती है

#एक या बहुत छोटे-छोटे दर्दयुक्त छाले जैसे त्वचा पर पड़ी पानी की बूँदें हों। जोकि यौनांगों जैसे- शिश्न, योनि, गुदा, पुट्ठे या जाँघ पर होते हैं। छाले फूटने के बाद छोटे खुले घाव हो जाते हैं, वे सूख जाते हैं और खुजली करते हैं।

#यह हर्पीज या लैंगिक छाले 3 हफ्ते या ज्यादा रह सकते हैं। साथ ही बुखार, ऐंठन, ठंड तथा जाँघों की लिम्फ ग्लेण्ड्स में सूजन हो सकती है। स्त्रियों को पेशाब में दिक्कत हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello 👋
Can we help you?
Call Now Button