क्या आप भी बार-बार पित्त उछलने की प्रॉब्लम से परेशान है?
तो घबराइए नहीं क्योंकि आज आप जानने वाले हो इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन और साथ ही यह भी की एक्चुअली (Actually) में यह प्रॉब्लम क्यों होती है तो चलिए जल्दी से समझ लेते हैं पित्त उछलने के पीछे की साइंस को
पित्त उछलना एक स्किन कंडीशन है वैसे यह एक टाइप का एलर्जिक इंफेक्शन होता है जिसमें स्क्रीन के ऊपर उभरे हुई खुजलीदार लाल धब्बे अचानक दिखाई देते हैं
ये छोटे साइज से लेकर बड़े साइज तक हो सकते हैं और स्क्रीन पर कहीं भी दिखाई दे सकते हैं
वैसे जर्नली (Generally) यह तेजी से आते हैं और चले जाते हैं
मिनट से लेकर घंटे तक रह सकते हैं
लेकिन कुछ मामलों में ये दिनो या हफ्तों तक भी रह सकते हैं
इनके कारण को जाने तो यह गर्म चीजों के खाने से हो सकते हैं कुछ इन्फेक्शन में भी हो सकते हैं जैसे वायरल इंफेक्शन बैक्टीरिया इन्फेक्शन और पैरासाइटिक इनफेक्शन इसके अलावा किसी कीड़े के काटने से भी पित्त की प्रॉब्लम हो सकती है
और ट्रीटमेंट कराने पर ठीक हो जाते हैं
बट अगर समय पर ट्रीटमेंट ना किया जाए तो यह प्रॉब्लम लंबे समय तक बनी रहती है और लाइफटाइम परेशान करती है
पर आप घबराइए नहीं हमारे पास इसका सफल आयुर्वैदिक ट्रीटमेंट अवेलेबल है ट्रीटमेंट के लिए आप हमसे भी संपर्क कर सकते हैं हमारी वेबसाइट healthhub.org.in/ पर होम डिलीवरी सर्विस अवेलेबल है
