चेचक क्या है?
चेचक एक गंभीर, संक्रामक बीमारी है जो वैरियोला वायरस के कारण होती है। यह एक समय में दुनिया भर में खतरा बन गई थी, लेकिन व्यापक टीकाकरण अभियानों के माध्यम से इसे खत्म कर दिया गया। यह एक तीव्र वायरसजन्य संक्रामक रोग है जो एक समय बहुत गम्भीर प्रकार का रोग समझा जाता था। इसको बड़ी माता या ‘मसूरिका’ भी कहते हैं।

Small pox causes
यह एक सूक्ष्म जीव वैरीयोला वायरस (Variola Virus) के कारण होता है। इसका उद्भवन काल 12 से 14 दिनों का है। इसका संक्रमण का आगार केवल संक्रमी व्यक्ति होता है। पर इसके वाहकों का ज्ञान नहीं है। संक्रमण 2 प्रकार से फैलता है-
1. बिन्दुकों (Droplets) द्वारा ।
2. संक्रमी वस्तुओं से प्रसारण नहीं के बराबर होता है। यह रोग समस्त विश्व में पाया जाता था, परन्तु अब समस्त विश्व से इसका उन्मूलन हो चुका है । यह विश्व स्वास्थ्य संगठन का 1967 में चेचक उन्मूलन अभियान चलाने का परिणाम है।

Small pox symptoms
लघु मसूरिका-इसमें विस्फोटक पूर्व चरण और विस्फोटक चरण दोनों लगभग 2 से 3 दिन के पाये जाते हैं। इसमें द्वितीय ज्वर तथा गर्त अनुपस्थित रहते हैं।
वृहत् मसूरिका- इसका मुख्यतः 2 चरण होता है
1. विस्फोटक पूर्व चरण- एकाएक ठंड लेकर ज्वर उत्पन्न हो जाता है। साथ में अवसाद, शिरोवेदना पाये जाते हैं। यह अवस्था 3-4 दिन तक चलती है।
2. विस्फोटक चरण (Eruptive Stage)-3 से 4 दिन बाद ज्वर कम हो जाता है और समस्त शरीर पर दाने निकल आते हैं। पहले इन दानों में पानी जैसा तरल भर जाता है और 10वें दिन के लगभग यह पानी सदृश्य तरल पूय (Pus) का रूप ग्रहण कर लेता है। इन दानों के ऊपर पपड़ी-सी जम जाती है और तीसरे सप्ताह में अलग हो जाती है।
चिकेन पॉक्स क्या है?

MEASLES-खसरा
रोग की पहचान
कॉम्पलीमैन्ट फिक्शेशन विधि द्वारा छालों से 24 घण्टे के भीतर विशिष्ट एन्टीजेन की प्राप्ति निदान को सुनिश्चित करती है।
रोग का परिणाम
श्वसनी फुफुस शोथ (ब्रोंकोपनेमोनिया) मस्तिष्क शोथ, अस्थि मज्जा शोथ, मध्य कर्म शोथ, विद्धि और अंधता आदि उत्पन्न हो सकते हैं l