Low back pain (LBP)

LUMBAGO OR LOW BACK PAIN- पीठ, कमर का दर्द

What is low back pain (LBP)

यह एक अति सामान्य स्थिति है। विभिन्न कारणों से कमर में रक्त तथा स्नायु संचार में अवरोध उत्पन्न होने से पीठ दर्द तथा कमर दर्द हो जाता है।

Causes of low back pain

अधिकांश केसों में कमर का दर्द त्वचा के नीचे तन्तु-ऊतकों या कटि क्षेत्र के प्रावरणी में तन्तुशोथ होने के कारण होती है, लेकिन इसके अन्य कारण भी होते हैं- भारत में कमर दर्द के प्रमुख कारणों में तन्तु शोथ, अन्तर्कशेरुका डिस्क का हार्निया, अस्थि सुषिरता, अस्थि-सन्धि शोथ और कशेरुका

यक्ष्मा के नाम उल्लेखनीय हैं। महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान कमर के दर्द का सबसे प्रमुख कारण अस्थि सुषिरता होती है। बुढ़ापे में कशेरुका सन्धियों का अस्थि सन्धि शोथ सबसे प्रमुख कारण होता है। बच्चों में या किशोरावस्था में, कशेरुका यक्ष्मा के विषय में सोचना चाहिये।

Symptoms of low back pain

तन्तुशोथ होने के प्रमुख लक्षण होते हैं कटि प्रदेश में दर्द और अकड़न होना। यह दर्द रीढ़ को घुमाने, झुकाने या ऐंठने पर या ठंड लगने, आर्द्र मौसम में या मानसिक तनाव के बाद बढ़ जाता है। अकड़न सबसे ज्यादा सुबह के बिस्तर से उठने पर होती है। यह स्थिति या तो स्वतः ठीक हो जाती है या पुनरावर्ती होती है या स्थायी तौर पर ठहर जाती है लेकिन गतिशीलता में कोई बाधा नहीं आती और न ही कोई असमर्थता होती है या दैहिक स्वास्थ्य में कोई गिरावट आती है। एक्स-रे चित्र में कोई दोष नहीं दिखायी देता । कमर दर्द या पीठ दर्द होने पर बार-बार एक्स-रे, एम. आर. आई. तथा कैट परीक्षण कराना हानिकारक तथा मूर्खतापूर्ण है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello 👋
Can we help you?
Call Now Button